'मैं उस जीनियस से मिलना चाहूंगा जो जिम्बाब्वे दौरे पर बार-बार पाकिस्तानी टीम को भेजता है'

Updated: Wed, Jul 28 2021 13:48 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वसीम अकरम ने पीसीबी और उससे जुड़े अधिकारियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहा, 'मैं तो उस जीनियस से मिलना चाहता हूं जो पाकिस्तान के लिए जिम्बॉब्वे का टूर ऑर्गेनाइज करता है। भाई वेल डन बड़ा तीर मारा है तूने। उससे हमें नहीं फायदा है उससे जिम्बॉब्वे को फायदा है। 4 साल में एक बार जिम्बॉब्वे का दौरा ठीक है लेकिन हद से ज्यादा नहीं। यार प्लीज पाकिस्तानियों सिफारिशें बंद कर दो और पढ़े-लिखे लोगों को सिस्टम में लेकर आओ।'

वसीम अकरम ने आगे कहा, ' ये रिक्वेस्ट में पढ़े-लिखे लोगों से कर रहा हूं। सिलेक्शन से पहले हमेशा इसे पिक कर लो उसे पिक कर लो। आप बस इतना कह सकते हो कि वो काबिल है आप उसे देख सकते हो। लेकिन सिफारिश लगाना गलत है। इंडिया की एक टीम गई हुई है श्रीलंका और उनकी एक टीम गई हुई है इंग्लैंड। वो लोग एक टीम अभी और बना सकते हैं उन्होंने आज से 10 साल पहले अपने सिस्टम को ठीक किया है।'

मालूम हो कि वसीम अकरम के अलावा पाकिस्तान के कई अन्य खिलाड़ियों जैसे शोएब अख्तर, सलमान बट्ट और दानिश कनेरिया द्वारा पाकिस्तान के सिस्टम को ठीक करने की बात कही जा चुकी है। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड की बी टीम से हारना पड़ा था जिसके बाद उसकी काफी आलोचना हुई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें