OMG: बच्चे की पिटाई के मामले में यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

Updated: Thu, Sep 15 2016 16:20 IST
बच्चे की पिटाई के मामले में यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार ()

15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज थामी सोलेकिले को एक 14 साल के बच्चे को पीटने के आरोप में केपटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी कुछ समय पहले ही सोलेकिले पर 2015 के रेमस्लैम टी-20 टूर्नामेंट में मैच फिक्स करने के आरोप में 12 साल का बैन लगाया गया था। बड़ा खुलासा: क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर

सोलेकिले पर आरोप है कि उन्होंने 14 साल बच्चे का गला पकड़ा और उसके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ जड़ा। नाबालिग होने के कारण इस बच्चे की पहचान को छुपाया गया है। इस मामले में सोलेकिले को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 13 सितंबर (मंगलवार) को गुडवुड मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उस बच्चे ने उनकी कार पर पत्थर फेंके थे। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

हालांकि केपटाउन पुलिस ने बिना किसी बेल के सोलेकिले को रिहा कर दिया और कोर्ट द्वारा इस मामले को 10 अक्टूबर तक टाल दिया है। गौरतलब है कि थामी सोलेकिले ने साल 2004 में भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करी थी। इसी दौरे पर उन्होंने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। OMG: दिलीप ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने रचा अबतक का सबसे बड़ा इतिहास, अश्विन भी नहीं कर पाए ऐसा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें