IPL 2020: KKR के खिलाफ नहीं हुई KXIP के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी, ब्रायन लारा का फूटा गुस्सा
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हो रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इस मैच से आईपीएल सीजन 13 का आगाज करेंगे। लेकिन एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को धक्का लगा और क्रिस गेल की टीम में वापसी नहीं हुई।
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में न शामिल करने पर नाराजगी जताई है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान लारा ने कहा, 'मैं वास्तव में निराश हूं कि क्रिस गेल पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्रिस गेल एक फीयर फैक्टर हैं। हमने पिछले मैचों में देखा है कि जॉर्डन ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह एक खराब खिलाड़ी है लेकिन मुझे लगता है कि क्रिस गेल के साथ पंजाब को अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना था।'
लारा ने आगे कहा, 'KXIP ने मैक्सवेल को टीम में बनाए रखने का फैसला किया मुझे इस फैसले से कोई समस्या नहीं है। मुझे लगता है कि KXIP को कॉटरेल के स्थान पर गेल को शामिल करना चाहिए था और गेंदबाजी के लिए भारतीय गेंदबाजों पर ही भरोसा करना चाहिए था। कल्पना करें केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और ग्लेन मैक्सवेल एक साथ खेल रहे हैं। वह किसी भी रन चेज का पीछा कर सकते हैं।'
बता दें कि 6 मैचों में 1 जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आठवें स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में है। कोलकाता 5 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अंक तालिका में टॉप स्पॉट की बात करें तो 6 मैचों में 5 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर काबिज है।