'2 वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है दिग्गज गेंदबाज', पैटरसन को देखकर भावुक हुए अश्विन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन (Patrick Patterson) आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। पैट्रिक पैटरसन की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि वह दो वक्त के खाने तक के लिए मोहताज हो गए हैं। जाने माने लेखक और क्रिकेट एनालिस्ट भारत सुंदरसन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
सुंदरसन ने ट्वीट कर लिखा, 'पैट्रिक पैटरसन की दिन-प्रतिदिन की परिस्थितियाँ समय के साथ और खराब हो गई है। वह वर्तमान में किराने का सामान खरीदने और दो वक्त के खाने का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो गए हैं। हमनें उनके लिए यह @gofundme सेट किया है। यह उनकी ओर से क्रिकेट समुदाय से एक याचिका है। प्लीज अपना प्यार दीजिए।'
भारत सुंदरसन के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिएक्ट किया है। अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, 'महान पैट्रिक पैटरसन को अपने दैनिक जीवन को चलाने के लिए मदद की ज़रूरत है, भारतीय मुद्रा में भुगतान करने का लिए कोई विकल्प नहीं हैं। अगर कोई मदद कर सकता है तो कृपया करे।'
बता दें कि 59 साल के पैट्रिक पैटरसन गुमनामी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। क्रिकेट के इस दिग्गज गेंदबाज की ऐसी हालत देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए पैट्रिक पैटरसन ने 28 टेस्ट मैचों में 93 विकेट लिए हैं वहीं 59 वनडे मैचों में पैट्रिक के नाम 90 विकेट दर्ज हैं।