IPL 2020: केकेआर के खेमे में कुछ न कुछ तो चल रहा है जो ठीक नहीं है: ब्रायन लारा

Updated: Sun, Oct 18 2020 14:51 IST
Brian Lara (Image Source: Google)

IPL 2020, SRH vs KKR: आईपीएल सीजन 13 के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है। केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए उतरेगी।

मैच से पहले केकेआर टीम को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का बयान आया है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान लारा ने कहा, 'केकेआर के लिए कप्तानी कभी भी समस्या नहीं थी। सुनील नरेन ने अपनी गेंदबाजी के साथ केकेआर को दो अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। ऐसे में उनके न होने से टीम में फर्क पड़ रहा है। उनके आने से टीम को दोबारा मजबूती मिलेगी।'

लारा ने आगे कहा, 'आंद्रे रसेल को रन बनाने की जरूरत है। कोई भी टीम की कप्तानी कर सकता है। मुझे लगता है कि उन्होंने अब खुद पर अधिक दबाव बना लिया है। केकेआर ने बीच टूर्नामेंट में कप्तान को बदला जिसके चलते अब कैमरा उनकी ही तरफ है। केकेआर के खेमे में कुछ न कुछ तो चल रहा है जो ठीक नहीं है। मुंबई के खिलाफ मिली हार केकेआर के लिए सबसे बुरी हार है जिसे मैंने देखा है।'

बता दें कि आईपीएल की कमेटी ने कोलकाता के गेंदबाज सुनील नरेन के बॉलिंग एक्शन को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ नरेन आज का मैच खेल सकते हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवे नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें