टीम इंडिया पर भड़कीं मिताली राज, बताया- 'हरमनप्रीत की जगह किसे बनाना चाहिए कप्तान'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। हरमनप्रीत कौर की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट पंडित इस टीम की आलोचना कर रहे हैं और पूर्व क्रिकेटर मिताली राज का तो ये तक मानना है कि हरमनप्रीत कौर के लिए कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है।
मिताली चाहती हैं कि कोई नया चेहरा कमान संभाले और उनका मानना है कि जेमिमा रोड्रिग्स नए कप्तान के रूप में बिल्कुल फिट बैठती हैं। उन्होंने बताया कि जेमिमा अभी युवा हैं और स्मृति मंधाना से आगे अगला चेहरा हो सकती हैं। 41 वर्षीय ने कहा कि जेमिमा ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में प्रभावित किया और कहा कि उन्हें ये भी पसंद है कि कैसे क्रिकेटर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं और सभी क्रिकेटरों के संपर्क में रहती हैं।
मिताली ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “अगर चयनकर्ता बदलाव का फैसला करते हैं, तो मैं एक युवा कप्तान को चुनूंगी। ये बदलाव का समय है, अगर आप और देरी करते हैं तो हमारे सामने एक और वनडे वर्ल्ड कप (अक्टूबर 2025) आ जाएगा। स्मृति टीम में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जेमिमा जैसी कोई नई कप्तान बन सकती है, वो 24 साल की है, वो युवा है, वो आपको ज्यादा समय तक सेवाएं दे सकती है और वो ऐसी खिलाड़ी है जो मुझे लगता है कि मैदान पर ऊर्जा देती रहती है। वो सभी से बात करती है। मैं इस टूर्नामेंट में उससे बहुत प्रभावित हुई।"
मिताली ने मौजूदा टीम प्रबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का उदाहरण दिया और समझाया कि अन्य सभी क्रिकेट खेलने वाले देश आगे बढ़े हैं, लेकिन भारत नहीं बढ़ सका और उनका मानना है कि ये अब संतृप्ति बिंदु पर आ गया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आगे बोलते हुए मिताली ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले दो-तीन सालों में मैंने इस टीम में कोई खास प्रगति नहीं देखी है। इस मायने में, जैसे, मेरा मतलब है, सर्वश्रेष्ठ टीम को हराना ही वो चीज है जिसके लिए आप हमेशा तैयारी करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हम इस मायने में संतुष्ट हैं कि हम दूसरी टीमों को हरा रहे हैं, और हम इससे काफी खुश हैं। सीमित गहराई के बावजूद हर दूसरी टीम ने प्रगति दिखाई है, इसका एक उदाहरण दक्षिण अफ्रीका है। हमने ऐसा नहीं किया है।"