'कहीं 'Fortune' की वजह से तो हार्ट अटैक नहीं आया', दादा के साथ cooking oil भी हुआ सोशल मीडिया पर ट्रोल

Updated: Tue, Jan 05 2021 15:26 IST
Image Credit : Twitter

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था लेकिन अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही अडाणी विल्मर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सौरव गांगुली ने अडाणी विल्मर के ब्रैंड फॉर्च्यून राइस ब्रैन हैल्थ कुकिंग ऑयल का ऐड किया था जिसके बाद फॉर्च्यून को काफी ट्रोल किया जा रहा है। सौरव इस ऐड में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये कुकिंग ऑयल दिल को स्वस्थ रखता है। लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर गांगुली को दिल का दौरा पड़ने की खबर आई, तो यूजर्स ने कुकिंग ऑयल को गांगुली के साथ जोड़कर ‘दादा’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर होती ट्रोलिंग को देख अडाणी विल्मर ने इस ऑयल की ऐड को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है।

दादा को दिल का दौरा पड़ने की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था और यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली का हालचाल पूछा था। गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें