इंग्लैड के ये 4 खिलाड़ी एक साथ होंगे आईपीएल 2018 से बाहर, जानिए वजह
7 मई,(CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 अपने दूसरे चरण में पहुंच गया है। आठों टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग जारी है। लेकिन रोमांचक टूर्नामेंट के बीच में फैंस के लिए बुरी खबर आई है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इंग्लैंड के चार क्रिकेटर बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड आईपीएल को बीच में ही छोड़कर वापस अपने वतन लौटेंगे। इंटरनेशनल मैचों की प्रतिबद्धता के चलते इन चारों खिलाड़ियों को वापस इंग्लैंड लौटना पड़ेगा।
टाइम्स नाउ में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने कई खिलाड़ियों को 17 मई तक वापस इंग्लैंड बुलाया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 24 मई को पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलना है।
इस आईपीएल में क्रिस वोक्स और मोइन अली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। वहीं स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स और वुड चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं। यह सभी इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
उनके अलावा इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी जॉस बटलर (राजस्थान), सैम बिलिंग्स (चेन्नई) और डेविड विली (चेन्नई) आईपीएल खेलते रहेंगे।
स्टोक्स की गैरमौजूदगी राजस्थान की टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगी, वहीं मोइन और मार्क का जाना आरसीबी के लिए डबल झटका रहेगा।