IND vs AUS: विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 86 साल के टेस्ट इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा
14 दिसंबर,पर्थ(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। भारतीय टीम में किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय क्रिकेट के 86 साल के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल नहीं किया गया। इससे पहले ऐसा इस साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोनहसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में हुआ था। जिसमें इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को खिलाया गया था।
2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका मैदान औऱ 1992 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया बिनी किसी स्पिनर के मैदान पर उतरी थी।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।