कौन रहा टीम के साथ और किसे मिला एग्जिट? IPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेन और रिलीज़ लिस्ट जारी, पूरा अपडेट एक जगह पर

Updated: Sat, Nov 15 2025 18:19 IST
Image Source: X

आईपीएल 2026 का रोमांच अभी से शुरू हो चुका है। शनिवार(15 नवंबर) को रिटेंशन विंडो बंद होने के साथ ही सभी टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वॉड की पहली तस्वीर साफ कर दी है। इस बार ट्रेड्स, बड़े खिलाड़ियों के रिलीज़ और कुछ चौंकाने वाले फैसलों ने फैंस को पूरी तरह हैरान कर दिया।

सबसे ज्यादा चर्चा जिस डील की रही, वो थी संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में जाना, जबकि दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान भेजा गया। यह ट्रेड सीजन का सबसे बड़ा मूव माना जा रहा है। वहीं कई टीमों ने बड़े नामों को रिलीज़ कर अपने पर्स को मजबूत रखा है ताकि ऑक्शन में टॉप पिक्स मिल सकें। अब नज़रें 16 दिसंबर अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन पर टिक गई हैं।

कौन टीम कितनी मजबूत दिख रही है और किसने किसे छोड़कर किसे रखा, यह रहा पूरा बड़ा अपडेट एक जगह।

Royal Challengers Bengaluru (RCB)

रिटेन: रजत पाटीदार, विराट कोहली, जोश हेज़लवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रसीख दर, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, यश दयाल
रिलीज़: लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, स्वस्तिक चिखारा, टिम सीफर्ट, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, मनोज भदांगे
बचा पर्स: ₹16.4 करोड़

Chennai Super Kings (CSK)

रिटेन: एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, अंशुल कांबोज, रामकृष्ण घोष, खलील अहमद, नूर अहमद, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, रुतुराज गायकवाड़, गुरजपनीत सिंह, संजू सैमसन (ट्रेड)
रिलीज़: डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), रचिन रविन्द्र, सैम करन (ट्रेड), रविचंद्रन अश्विन (रिटायर), विजय शंकर, दीपक हूडा, जेमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी
बचा पर्स: ₹43.4 करोड़

Delhi Capitals (DC)

रिटेन: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, अशुतोष शर्मा, समीर रिज़वी, दुष्मंथा चमीरा, विप्राज निगम, करुण नायर, माधव तिवारी, त्रिपुरणा विजय, अजय मंडल, नितीश राणा
रिलीज़: सेदिकुल्लाह अतल, जेक फ्रेज़र-मैकगर्क, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, हैरी ब्रूक, फाफ डु प्लेसिस (डुप्लीकेट), मनवंथ कुमार एल, दर्शन नालकंडे
बचा पर्स: ₹21.8 करोड़

Gujarat Titans (GT)

रिटेन: शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, आर. साई किशोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, निशांत सिंधु
रिलीज़: शेर्फ़ेन रदरफोर्ड, करिम जनत, दासुन शनाका, जेराल्ड कोत्ज़ी, महिपाल लोमरोर, कुलवंत खेड़ोलिया
बचा पर्स: ₹12.9 करोड़

Kolkata Knight Riders (KKR)

रिटेन: अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, हर्षित राणा, रामनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय
रिलीज़: लवनीथ सिसोदिया, मयंक मार्कंडे (ट्रेड), वेंकटेश अय्यर, एनरिच नॉर्खिया, क्विंटन डी कॉक, मोइन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज़, स्पेंसर जॉनसन, चेतन साकरिया, आंद्रे रसेल
बचा पर्स: ₹64.3 करोड़

Lucknow Super Giants (LSG)

रिटेन: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी, आवेश खान, मिचेल मार्श, शाहबाज़ अहमद, एडन मार्कराम, अब्दुल समद, एम. सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, मोहम्मद शमी
रिलीज़: रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, शमर जोसेफ, राजवर्धन हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आर्यन जुयाल
बचा पर्स:  ₹22.95 करोड़

Mumbai Indians (MI)

रिटेन: हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, नमन ढ़ीर, मिचेल सैंटनर, रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिन्ज़, कर्ण शर्मा, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, श्रीजित कृष्णन, अश्विनी कुमार, शार्दुल ठाकुर, शेर्फ़ेन रदरफोर्ड, मयंक मार्कंडे
रिलीज़: मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जॉन जैकब्स, रीस टोपली, वेंकटा सत्यनारायण पेनमेटसा, लिज़ाड विलियम्स
बचा पर्स: ₹2.75 करोड़

Punjab Kings (PBKS)

रिटेन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नहल वढेरा, मिचेल ओवेन, प्रियांश आर्या, अजमतुल्लाह उमरजई, वैशाख विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, सुर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हर्नूर पन्नू
रिलीज़: ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, प्रविण दुबे, जोश इंग्लिस, काइल जैमीसन
बचा पर्स: ₹11.5 करोड़

Rajasthan Royals (RR)

रिटेन: रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, जोफ्रा आर्चर, लुआन-द्रे प्रिटोरियस, क्वेना माफाका, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युधवीर चरक, रवींद्र जडेजा, सैम करन
रिलीज़: संजू सैमसन, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, अशोक शर्मा, कुनाल राठौर, कुमार कार्तिकेय सिंह, आकाश मधवाल
बचा पर्स: ₹16.05 करोड़

Sunrisers Hyderabad (SRH)

Also Read: LIVE Cricket Score

रिटेन: पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशन मलिंगा, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, ज़ीशान अंसारी, अनीकेत वर्मा, आर. स्मरण
रिलीज़: मोहम्मद शम्मी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर, सचिन बेबी, अथर्व तायड़े, सिमरजीत सिंह, अभिनव मनोहर
बचा पर्स: ₹25.5 करोड़

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें