​​​​​​​रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां होगें सारे मैच, पूरी लिस्ट !

Updated: Fri, Feb 14 2020 18:06 IST
twitter

14 फरवरी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली यह वर्ल्ड सीरीज पांच देशों के रिटायर्ड क्रिकेटरों के बीच खेली जाएगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत की टीम के पूर्व क्रिकेटर इसमें शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज 7 मार्च से होने वाला है। यह टूर्नामेंट 22 मार्च तक खेला जाएगा। 

 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज  में कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इस ऐतिहासिक वर्ल्ड सीरीज वर्ल्ड सीरीज में पूर्व महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायन चंद्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जॉंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ी अपनी भागीदारी देने वाले हैं। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला ब्रेबॉन स्टेडियम मुंबई में खेला जाना है। 

सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इसके अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सभी मैच मुंबई में खेले जाने हैं। फैन्स को एक बार फिर पूर्व क्रिकेटरों का जलवा क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलेगा।

शेड्यूल

7 मार्च - भारत बनाम वेस्टइंडीज
मार्च 8 - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
10 मार्च - भारत बनाम श्रीलंका
मार्च 11 - वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका
13 मार्च - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका
14 मार्च - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
16 मार्च - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
17 मार्च - वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
19 मार्च - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
मार्च 20 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
22 मार्च - फाइनल, मुंबई
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें