झटका: गौतम गंभीर हुए चोटिल, टेस्ट करियर दांव पर

Updated: Mon, Oct 10 2016 19:25 IST

10 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान कोहली ने शानदार 211 रन की पारी खेली और साथ ही रहाणे ने भी कमाल करत हुए 188 रन बनाए। OMG: रोहित शर्मा ने किया ऐसा कमाल जो अबतक कोई भारतीय नहीं कर पाया है..

हालांकि रहाणे अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरा शतक से सिर्फ 12 रन से चुक गए लेकिन अपनी पारी से रहाणे ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। अब जब भारत की दूसरी पारी आ गई है तो भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस ताक में हैं कि एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज खासकर गंभीर अपने खेल से कमाल करे दें।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

लेकिन आज तीसरे दिन जब भारत की टीम दूसरी पारी खेलने मैदान पर पहुंची तो गंभीर के कंधे में खिचाव आ गया जिसके कारण उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ऐसे में क्रिकेट प्रेमी काफी निराश हुए और तो और सोशल मीडिया पर खबर चलने लगी की कहीं गंभीर का यह टेस्ट क्रिकेट में आखरी पारी ना हो।

BREAKING: सर जडेजा ने किया ऐसा काम जिससे कोहली हो हुए खफा, भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

भारतीय क्रिकेट फैन्स इस बात को लेकर बेहद सदमें में हैं अगर चौथे दिन गंभीर बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए तो शायद गंभीर का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम नवंबर माह में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा फिर से होगी और उस वक्त तक शानदार फॉर्म में रहने वाले केएल राहुल फिट हो जाएगें जिससे गंभीर का टेस्ट क्रिकेट में वापसी संदेह के घेरे में रह जाएगा।

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

आज गंभीर के रिटायर हर्ट होने  के पहले भी वो मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आ पाए थे। जिससे गौतम गंभीर के फेन्स काफी निराश थे।

अब कल चौथे दिन का इंतजार गंभीर के फेन्स इस बात लेकर कर रह हैं कि क्या गंभीर मैदान पर वापस आ पाएगें..और खत्म हो गया टेस्ट करियर गंभीर का..।

रिटायर हर्ट होने से पहले गंभीर ने एक शानदार चौका जमाकर यह बताने की कोशिश की थी कि वो लंबी पारी खेलने के ईरादे से मैदान पर उतरे हैं। गंभीर ने रिटायर हर्ट होने तक 7 गेंद पर 6 रन बना लिए थे। ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

वैसे भारत की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 18 रन बना लिए थे और मैदान पर विजय 11 और पुजारा 1 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की टीम ने अबतक न्यूजीलैंड पर 276 रन की बढ़त बना ली है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें