कहासुनी के बाद गंभीर, कोहली पर लगा मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना

Updated: Tue, May 02 2023 16:15 IST
Image Source: IANS

लखनऊ में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच सोमवार को कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने एक बयान में कहा, गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया है।

Also Read: IPL T20 Points Table

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें