लोढ़ा समिति के फैसले का अध्ययन करने वाले पैनल में सौरव गांगुली

Updated: Mon, Jul 20 2015 11:25 IST

मुंबई, 20 जुलाई| आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों के भविष्य का फैसला तय करने के लिए रोड मैप बनाने के मकसद से बीसीसीआई द्वारा गठित वर्किंग ग्रुप में सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी शामिल कर लिया गया है।

गांगुली के अलावा इस ग्रुप में आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और अनिरुद्ध चौधरी शामिल हैं। यह समिति आईपीएल-6 के दौरान हुई सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर लोढ़ा समिति के फैसले का अध्ययन करेगी।

चारों लोग आईपीएल की गवर्निग काउंसिल के सदस्य हैं और इन चारों की मदद से इस काम में बीसीसीआई के कानूनी सलाहकार यूएन बनर्जी करेंगे। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में 14 जुलाई को दोषियों सुपर किंग्स के गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया, जबकि उनकी फ्रेंचाइजियों को 2 साल के लिए निलंबित करने की सिफारिश की।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें