सौरव गांगुली ने किया खुलासा, पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को यह मैसेज पहुंचाना चाहते थे !

Updated: Thu, Dec 20 2018 15:15 IST
सौरव गांगुली ने किया खुलासा, पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को यह मैसेज पहुंचाना चाहते थे ! Ima (Twitter)

20 दिसंबर। पर्थ टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से हराकर सीरीज में 1- 1 की बराबरी कर ली। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज खासकर स्पिनर नाथन लियोन की फिरकी में फंसते चले गए और भारत को हार नसीब हुई।

आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में मिला तीन सबसे खतरनाक हिटर, जानिए

आपको बता दें कि नाथन लियोन ने पर्थ के मैदान पर भारत के खिलाफ कुल 8 विकेट चटकाए जिससे मैच ऑस्ट्रेलिया के खेमें में जा गिरा।

नाथन लियोन ने कोहली समेत कई दिग्गजों को अपनी गेंदबाजी से फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय बल्लेबाजों का स्पिनर लियोन के खिलाफ आउट होना भारतीय पूर्व दिग्गजों को सरप्राइज कर गया।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पर्थ टेस्ट मैच को लेकर एक बयान दिया और लिखा कि वो विराट कोहली को एक मैसेज करना चाह रहे थे कि लियोन के खिलाफ डिफेंसिव करने की रणनीति को हटा कर आक्रमण की रणनीति अपनाएं।

गांगुली ने कहा कि उन्हें हैरानी हुई है कि भारतीय बल्लेबाज तेज पिचों पर स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। गांगुली ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि नाथन लियोन एक शानदार स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन हमारे जमाने में भी शेन वार्न जैसे स्पिनर हुआ करते थे।

गांगुली ने कहा कि वो कोहली को यह सलाह देंगे कि लियोन के खिलाफ आक्रमकता का परिचय देते हुए अपना नेचुरल बल्लेबाजी करें। 

आपको बता दें कि विराट कोहली को नाथन लियोन ने टेस्ट में 7 मौंके पर आउट करने का कमाल कर दिखाया है। दूसरे टेस्ट में हर किसी को हैरान करते हुए नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें