सीरीज 5-0 से हारने के बाद कप्तान टिम साउदी ने ऐसा कहकर बढ़ाया साथी खिलाड़ियों का हौसला

Updated: Mon, Feb 03 2020 10:22 IST
Twitter

माउंट माउंगानुई, 3 फरवरी| न्यूजीलैंड के कार्यकारी कप्तान टिम साउदी मानते हैं कि भारत के खिलाफ 0-5 से सीरीज गंवाने का गम उनकी टीम को है लेकिन इस बात की खुशी है कि सभी मैचों में उनकी टीम ने भारत को टक्कर दिया। साउदी मानते हैं कि भले ही उनकी टीम 0-5 से यह सीरीज हार गई लेकिन दोनों टीमों के बीच का अंतर बहुत अधिक नहीं था।

मैच के बाद साउदी ने कहा, "एक और करीबी मैच। दुर्भाग्य से इस बार भी हम जीत नहीं सके। अगर आप भारतीय टीम को छोटा सा भी मौका देंगे तो वह उसे दोनों हाथों से लपक लेगी। मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत बड़ा अंतर था। स्कोरलाइन कम से कम यह नहीं बताता। हमें बस कुछ चीजें सुधारने की जरूरत थी।"

अब भारत को कीवी टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और साउदी इसे लेकर उत्साहित हैं।

साउदी ने कहा, "वनडे बिल्कुल नया फारमेट है। नए लोग साथ जुड़ेंगे। यह फॉरमेट ऐसा है, जहां हम अच्छा कर सकते हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें