VIDEO: गौतम गंभीर ने किसे बोला क्रिकेट का शहंशाह? युवराज सिंह को बताया बादशाह

Updated: Thu, Sep 12 2024 11:27 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस अहम सीरीज से पहले गंभीर का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में गंभीर से क्रिकेट के शहंशाह और बादशाह के बारे में पूछा जाता है और गंभीर विराट कोहली को क्रिकेट का 'शहंशाह' चुनते हैं।

गंभीर और कोहली के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी अफवाह उड़ती हो लेकिन ये दोनों ही एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं ये बात किसी से नहीं छिपी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती दिनों से ही गंभीर विराट का समर्थन करते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पचास ओवर के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ 316 रनों का पीछा करने के बाद अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी विराट को दे दिया था।

हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद ऐसी खबरें आईं कि उनकी बॉन्डिंग में दरार आ गई लेकिन ये अटकलें भी ज्यादा देर तक नहीं टिकीं। इसके साथ ही गंभीर ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को क्रिकेट का 'बादशाह' भी चुना। जबकि टाइगर और खिलाड़ी का खिताब सौरव गांगुली और जसप्रीत बुमराह को मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)

जब उनसे 'एंग्री यंग मैन' का नाम पूछा गया, तो गौतम गंभीर ने खुद का नाम लिया। गौतम गंभीर ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला। वैश्विक टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ का अनुबंध समाप्त हो गया और BCCI ने गंभीर को टीम में शामिल किया। उनका पहला काम टीम का श्रीलंका का व्हाइट-बॉल दौरा था। मेहमान टीम ने टी-20I सीरीज़ 3-0 से जीती लेकिन वनडे 0-2 के अंतर से हार गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गंभीर की पहली रेड-बॉल सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी। पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर इस सीरीज में क्या एक्सपेरीमेंट करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें