टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट से पहले लगा तगड़ा झटका, आकाश दीप हुए आखिरी टेस्ट से बाहर!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप आखिरी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और इस बात को खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने कंफर्म किया है। सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम मैच से पहले कथित तौर पर तेज गेंदबाज की पीठ में अकड़न हो गई है जिसके चलते उनका खेलना संदिग्ध है।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बताया कि 28 वर्षीय तेज गेंदबाज पीठ की समस्या के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। वो ब्रिसबेन और मेलबर्न में खेले गए दो टेस्ट मैचों का हिस्सा थे और केवल दो विकेट ही ले पाए थे। हालांकि, उनके विकेट न ले पाने का कारण भारत की खराब फील्डिंग थी, जिसमें उनकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए थे।
आकाश ने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके थे। ये साफ नहीं हो पाया है कि आकाश की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन शामिल होगा। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 से पीछे है और अब वो सीरीज नहीं जीत सकते हैं लेकिन सीरीज को बराबर करने के लिए उन्हें हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा।
भारत के मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना भी सिडनी टेस्ट पर ही निर्भर करेगी। अगर आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो आकाश दीप के विकल्प के रूप में भारत के पास हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। हर्षित राणा पहले दो टेस्ट में शुरुआती 11 में शामिल थे और उन्होंने कुल चार विकेट लिए, जो सभी पर्थ में लिए गए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मेलबर्न में हार के बाद ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में अशांति है, ऐसे में रोहित शर्मा और उनकी टीम पर अपनी सर्वश्रेष्ठ 11 चुनने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह पर उनकी अत्यधिक निर्भरता और बल्लेबाजी इकाई के खराब प्रदर्शन के कारण टीम को मौजूदा सीरीज में अधिकांश समय संघर्ष करना पड़ा। खराब फॉर्म के कारण गंभीर टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, लेकिन भारतीय मुख्य कोच संभावित अंतिम 11 के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।