पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जॉइन की Indian Army, गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात

Updated: Sat, May 29 2021 15:37 IST
Nikita Kaul joins indian army

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता को इंडियन आर्मी जॉइन करने पर बधाई दी है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'अभिनेता या क्रिकेटर नहीं! यह महिला असली हीरो है। इसलिए भारत को पितृभूमि नहीं मातृभूमि कहा जाता है! जय हिन्द।'   

मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे। वह कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे। शहादत के समय उनकी  27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने पति से वादा किया था कि वो भी देश की सेवा करेंगी और उन्होंने ऐसा कर दिखाया। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल संग निकिता की शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे जब वो देश के लिए शहीद हो गए थे।

निकिता कौल ने पूरे जोश के साथ इंडियन आर्मी जॉइन की है। निकिता ने कहा, 'मेरी जर्नी बस अभी शुरू हुई है। बीते 11 महीनों में मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा है। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा किया। मेरी मां मेरी मदर इन लॉ। मैं आप सब के बिना ऐसा नहीं कर सकती थी।'

निकिता कौल ने आगे कहा, 'आप सभी लोगों ने जितना मुझपर भरोसा दिखाया है उसने मेरी जर्नी को आसान कर दिया। मैं आप लोगों से बस इतना कहना चाहूंगी कि खुदपर भरोसा रखें आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। खुद पर अटूट भरोसा रखें जय हिन्द जय भारत।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें