DK का प्लेइंग XI में होना इंडियन टीम के लिए होगा खतरनाक, सुनिए गौतम गंभीर का बोल्ड बयान

Updated: Sat, Oct 22 2022 14:05 IST
Dinesh Karthik

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर(रविवार) को होने वाला है। इस मैच में पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स हाई-वोल्टेज मैच को लेकर प्रीडिक्शन कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ चुका है। दरअसल, गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को लेकर एक बोल्ड बयान दिया है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में रखना इंडियन टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

गौतम गंभीर ने जी न्यूज से बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर बातचीत करते हुए बोले, 'मेरी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर होंगे, छठे नंबर पर हार्दिक और सातवें पर अक्षर पटेल आएंगे। लेकिन हमने प्रैक्टिस मैच में दिनेश कार्तिक को खेलते देखा। लेकिन सिर्फ 10 बॉल खेलने के लिए एक प्लेयर का चुनाव नहीं किया जाना चाहिए।'

दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा, 'आपको एक खिलाड़ी चुनना चाहिए ताकि वह 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सके, लेकिन दिनेश कार्तिक ने ऐसा इरादा नहीं दिखाया है। उन्होंने और टीम मैनेजमेंट ने ऐसा इरादा दिखाया है कि वह सिर्फ लास्ट के 2-3 ओवर में बल्लेबाज़ी करेंगे और यह ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप वहां जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको अक्षर पटेल को जल्दी भेजना पड़ेगा क्योंकि आप हार्दिक को भी जल्दी भेजना नहीं चाहते। इसलिए मैंने ऋषभ पंत को अपनी टीम में चुना है।'

बता दें कि इस दौरान महामुकाबले से पहले पूर्व स्टार खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव भी किया है। उन्होंने अपनी टीम में पांच बल्लेबाज़, दो ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज़ और एक स्पिनर को चुना है। गौतम गंभीर की टीम में दिनेश कार्तिक का नाम शामिल नहीं है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौतम गंभीर भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें