पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतग गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा है।

Advertisement

गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'कब तक छुपेंगे पीछे दीवार के, कभी तो निकलेंगे मफ़लर संवार के। अपने समय के मशहूर धरना एक्सपर्ट अरविंद केजरीवाल अब धरनों से ही डरने लगे हैं।' गंभीर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है छुट्टियां खत्म हो गई इनकी चलो वापस देश तो आ गए।'

Advertisement

हरीश राजपूत ने लिखा, 'गौतम जी आओ कभी जलेबी खाने, जलेबी आपका इंतजार कर रही है।' नीरज कुमार ने लिखा, 'आपको भी जलेबी पोहे से फुरसत मिल गयी,पार्ट टाइम धरने की जगह फुल टाइम दिल्ली की सेवा कीजिए पोहा जलेबी और स्टेडियम से फ्री होकर। जनता मफलर वाले से भी त्रस्त है और आपसे भी। कांग्रेस तो वैसे ही अपनी दुकान बंद किये बैठी है।'

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि गौतम गंभीर अपने किसी ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी गौतम गंभीर के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके हैं। गौतम गंभीर ने 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप जीताने में इंडियन टीम में अहम भूमिका निभाई थी।

लेखक के बारे में

Prabhat Sharma
Prabhat Sharma - A cricket Analyst and Cricket fan. Worked with Jansatta (The Indian Express Group), Times Now Hindi Digital Team, Zee Media in the past. One can reach him at +91 - 8765180685 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार