ईशान किशन ने बनाए 32 गेंद पर 19 रन, हैरान गौतम गंभीर ने दिया कड़ा बयान

Updated: Mon, Jan 30 2023 12:08 IST
Gautam Gambhir (image source: google)

Gautam Gambhir on Ishan Kishan: ईशान किशन को माइकल ब्रेसवेल ने रांची में पहले टी20 मैच में 5 गेंदों पर 4 रन के स्कोर पर क्लनी बोल्ड किया था। मेजबान टीम को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा इसके बाद काफिला लखनऊ पहुंचा जहां एकबार फिर भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन संघर्ष करते हुए नजर आए। 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन-आउट होने से पहले ईशान किशन पिच पर काफी ज्यादा जूझ रहे थे। ईशान किशन की फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रिएक्शन दिया है।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'बैटिंग यूनिट के रूप में टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई है। उन बड़े छक्कों को मारना आसान है लेकिन, लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता मुश्किल होती है। जब आपने ईशान किशन के खिलाफ माइकल ब्रेसवेल को आउट किया तो यह काफी स्पष्ट हो गया था।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इन युवा खिलाड़ियों को जल्द से जल्द सीखना होगा कि स्ट्राइक रोटेट कैसे करना है क्योंकि इस तरह के विकेट पर मैदान में उतरना और बड़े छक्के मारना आसान नहीं होता है। बांग्लादेश में दोहरा शतक जमाने के बाद उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह हैरान करने वाला है। उन्होंने इसके बाद संघर्ष किया है, सभी को लगा कि उन्होंने जिस तरह की पारियां खेली हैं, उससे उनका ग्राफ बढ़ेगा लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कीवी टीम महज 99 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में रनचेज किया। सूर्युकमार यादव 26 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं हार्दिक पांड्या ने 15 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें