कश्मीर को लेकर शाहिद अफरीदी की टिप्पणी पर भड़के गौतम गंभीर,बोले 70 साल से भीख मांग रहे हो
नई दिल्ली, 17 मई| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान के बाद उन्हें आड़े हाथों लिया है।
गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान के पास सात लाख की फोर्स है जिसका समर्थन 20 करोड़ लोग करते हैं, यह कहना है 16 साल के अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 सालों से भीख मांग रहे हैं। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर्स भारत और प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान के लोगों के लिए कयामत के दिन तक कश्मीर नहीं ले सकते। बांग्लादेश याद है।"
अफरीदी ने पहले कहा था, "कश्मीर के लोगों की पीड़ा को समझने के लिए आपको धार्मिक आस्था की जरूरत नहीं है बल्कि सही जगह दिल की जरूरत है।"
इन दोनों क्रिकेटरों के बीच में लंबे समय से वाद-विवाद चलता रहता है। क्रिकेट के मैदान को छोड़ने के बाद यह दोनों आए-दिन ट्विटर पर भिड़ंत करते दिखाई दे जाते हैं।