गौतम गंभीर ने AAP की जीत पर क्यों कहा-'पंजाब बन सकता है कश्मीर!'
Gautam Gambhir on AAP: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। गौतम गंभीर ने पंजाब में सभी सीटों के रूझान आने के बाद जिसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है बड़ी बात कही है। गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए इस जीत की बधाई तो दी लेकिन, इसके साथ ही गंभीर ने उन्हें सलाह भी दे डाली है। गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर अरविंद केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया तो फिर पंजाब कश्मीर बन सकता है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप को पंजाब की जीत पर बधाई। अभी अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी तत्वों पर राज करना चाहिए नहीं तो पंजाब बन सकता है कश्मीर!' गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'अभी-अभी तो जीता है बेचारा सांस तो लेने दो।' वहीं अन्य यूजर्स भी कमेंट गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।
गौतम गंभीर लगातार करते रहते हैं AAP के अरविंद केजरीवाल पर हमला: गौतम गंभीर को कई बार ट्वीट के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए देखा गया है। वहीं अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम भी गौतम गंभीर को करारा जवाब देने में पीछे नहीं हटती है। गौतम गंभीर ने कई बार ट्वीट के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कई आरोप लगाए हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
गौतम गंभीर रह चुके हैं टीम इंडिया के फाइनल के हीरो: भारत को टी-20 विश्वकप 2007 और वनडे विश्वकप 2011 में मिली जीत में गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा है। गौतम गंभीर ने दोनों ही विश्वकप के फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं गौतग गंभीर की कप्तानी में आईपीएल टीम केकेआर ने 2 बार विश्वकप का खिताब जीता है।