‘अभी इतनी दूर की नहीं सोच रहे’-रोहित शर्मा- विराट कोहली के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर क्या बोले कोच गौतम गंभीर

Updated: Tue, Oct 14 2025 15:39 IST
Image Source: Twitter

क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के 2027 वनडे वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं?  वनडे टीम की कप्तानी रोहित से लेकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है और रोहित और कोहली दोनों टेस्ट क्रिकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और उनकी उम्र क्रमश: 38 साल और 36 साल है। 

इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए उनके सिलेक्श से उनके भविष्य के बारे में क्या संकेत मिलता है? #

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर अभी इतनी दूर की सोच नहीं रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के समापन के बाद मीडिया से बातचीत में गंभीर ने कहा, देखिए 50 ओवर का वर्ल्ड अभी ढाई साल दूर है और मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना बहुत महत्वपूर्ण है। यह बहुत महत्वपूर्ण है, निश्चित तौर पर वह बहुता क्वालिटी खिलाड़ी हैं और वो वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी उनका अनुभव काम आएगा। उम्मीद है कि उन दोनों खिलाड़ियों का दौरा सफल रहेगा, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक टीम के रूप में, हम एक सफल सीरीज़ खेलेंगे।"

टेस्ट और वनडे कप्तान और टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप-कप्तान के तौर पर, गिल का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा और उन्हें सीरीज़ के बीच ब्रेक लेने की ज़्यादा गुंजाइश नहीं होगी। गंभीर का मानना है कि वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

गंभीर ने कहा,  "मुझे लगता है कि जब आपको रिजल्ट मिलते हैं, तो आप हमेशा अच्छी स्थिति में होते हैं। लेकिन अगर आपको रिजल्ट नहीं मिलते हैं, तो मुझे लगता है कि उसे और पूरी टीम को अच्छी स्थिति में रखना मेरी ज़िम्मेदारी है। यही मेरा काम है। कभी-कभी यह सिर्फ़ कौशल की बात नहीं होती, बल्कि खेल के मानसिक पहलू की भी बात होती है। ख़ासकर उन खिलाड़ियों की जो तीनों फ़ॉर्मेट खेल रहे हैं। यह सिर्फ़ शुभमन की बात नहीं है, यह ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों की बात है। मेरी सभी के प्रति समान ज़िम्मेदारी है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें