'सलाम है यूसुफ पठान को अगर वो भी आपा खो बैठते तो...', गौतम गंभीर की चेतावानी

Updated: Thu, Oct 06 2022 14:56 IST
Cricket Image for Gautam Gambhir On Yusuf Pathan And Mitchell Johnson Fight (Yusuf Pathan Mitchell Johnson fight)

Yusuf Pathan Mitchell Johnson fight: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक मैच के दौरान यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हाथापाई हो गई थी। इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर गेम के दौरान हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यूसुफ पठान और इरफान पठान को सलाम करते हुए बड़ी बात कही।

गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया, 'जो पिछला मैच हुआ था उसमें मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई हुई थी उसपर आपका रिएक्शन क्या था?' इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'पहली चीज मैं बहुत साफ करना चाहूंगा मैं हर हालात में अपने खिलाड़ियों को बैक करुंगा। लेकिन, आप किसी भी स्टेज पर हों कोई भी क्रिकेट खेल रहे हों आप किसी को फिजिकल पुश नहीं कर सकते।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मिचेल जॉनशन मेरी टीम में हैं मैं उनको बैक करुंगा लेकिन, मैं वो चीज बैक नहीं करूंगा जो इस खेल के नियम के विरुद्ध हो। मैंने पूरी जिंदगी क्रिकेट बहुत हार्ड तरीके से खेली है लेकिन, क्रिकेट के दायरे में रहकर खेली है। सलाम है यूसुफ पठान को सलाम है इरफान पठान को कि जिस तरह से उन्होंने चीजों को हैंडल किया।

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार: व्हाट्सएप ग्रुप में टीम इंडिया ने किया ऐड, तब सिलेक्शन का पता चला

गौतम गंभीर ने कहा, 'अगर उस टाइम पर आप यूसुफ पठान को देखते और वो भी अपना आपा खो देते तो और ज्यादा माहौल खराब हो सकता था। वर्बली आप एक दूसरे को स्लेज कर सकते हैं उसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि दो इंसान खेल रहे हैं रोबोट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन, उससे ज्यादा आप किसी भी स्टेज पर कभी भी लाइन क्रॉस नहीं कर सकते।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें