गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2021 के प्वाइंट्स टेबल में यह होगा CSK का स्थान

Updated: Wed, Apr 07 2021 14:01 IST
Image Source: Google

बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर एक बार फिर बयानबाजी की है। 

इस बार गंभीर ने आईपीएल 2021 के लिए धोनी की टीम पर एक भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि सीएसके की टीम इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। यहां तक गंभीर ने यह भी कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खत्म करेगी। आपकों बता दें कि गंभीर ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने 18 फरवरी को हुए आईपीएल की नीलामी के बाद यह कहा था कि सीएसके ने नीलामी में अन्य टीमों से बेहतर काम किया है।

संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा का भी कुछ ऐसा ही मानना था कि चेन्नई की टीम पिछले साल के बाद एक बार फिर प्लेऑफ में तक पहुंचने नाकामयाब रहेगी। आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए कहा कि चेन्नई की टीम पिछले साल से अच्छा जरूर करेगी लेकिन शायद वो एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह ना बना पाए।

हालांकि इयान बिशॉप ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें लगता है की धोनी की टीम टूर्नामेंट के दूसरे चरण में पहुंच जाएगी और  प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खत्म करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें