रमीज़ राजा की वर्ल्ड कप ना खेलने वाली धमकी पर गौतम गंभीर ने किया रिएक्ट

Updated: Sun, Nov 27 2022 16:46 IST
Image Source: Google

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है। राजा ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो पाकिस्तान भी 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा।

बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कुछ समय पहले ये साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में अब रमीज ने उस बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि अगर बीसीसीआई अपने शब्दों पर अडिग रहता है तो पाकिस्तान वनडे विश्व कप का भी बहिष्कार करेगा।

रमीज़ राजा की इस धमकी के बाद भारत से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रमीज के इस भड़काऊ बयान पर प्रतिक्रिया दी है। रमीज राजा के बयान पर जब गंभीर की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी और स्वीकार किया कि ये बीसीसीआई और पीसीबी का फैसला है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गौतम गंभीर ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “ये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का फैसला है। वो जो भी निर्णय लेंगे, वो इसे एक साथ लेंगे।” इससे पहले अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा को करारा जवाब देते हुए कहा था कि कोई भी देश भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें