Gautam Gambhir ने खोला दिल, गुवाहाटी टेस्ट में मिली हार के बाद बोले - 'मेरे भविष्य का फैसला BCCI करेगी'

Updated: Wed, Nov 26 2025 16:29 IST
Gautam Gambhir

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 26 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के पांचवें और आखिरी दिन भारत के खिलाफ 408 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhhir) ने मीडिया के तीखे सवालों का जवाब दिया और हार की जिम्मेदारी लेते हुए साफ शब्दों में कहा कि उनके भविष्य का फैसला अब बीसीसीआई करेगी।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से खुलकर बातचीत की और इसी बीच साउथ अफ्रीका से मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए बड़ा बयान दिया। वो बोल, "मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है। जब मैंने हेड कोच का पद संभाला था तब भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट जरूरी है, मैं नहीं। मैं आज भी उसी बात पर कायम हूं।"

वो आगे बोले, "लोग भूल जाते हैं कि मैंने ही इंग्लैंड में युवा टीम के साथ नतीजे दिलाए थे। लोग न्यूजीलैंड का जिक्र करते हैं, लेकिन ये मत भूलिए कि मेरी ही कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भी जीता है।"

उन्होंने कहा, "दोष सभी का है और इसी शुरुआत मुझसे होती है। हमें बेहतर खेल दिखाना चाहिए था। पहली इनिंग में एक समय हमारा स्कोर एक विकेट पर 95 रन था जो कि सात विकेट पर 122 रन हो गया। यह स्वीकार्य नहीं है। आप किसी एक व्यक्ति या किसी खास शॉट को दोष नहीं दे सकते। यहां दोष सभी का है। मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और मैं आगे भी ऐसा कभी नहीं करूंगा।"

जान लें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका से पहले साल 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत में आकर ये कारनामा किया था और टीम इंडिया को 0-3 से सीरीज हराई थी। इससे पहले भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने घर पर सिर्फ एक बार टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश हुई थी जो कि साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने उन्हें 0-2 से हराकर किया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर गुवाहाटी टेस्ट की तो यहां साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के सामने 549 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 140 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई और ये मुकाबला 408 रनों से हारी। जान लें कि ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को उनके घर पर मिली सबसे बड़ी हार है। यही वज़ह है क्रिकेट फैंस पूरी टीम और हेड कोच गौतम गंभीर से काफी नाराज़ हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें