'यह बकवास शुरू मत करो, विराट कोहली ओपनिंग नहीं कर सकता'

Updated: Sat, Sep 17 2022 14:11 IST
Gautam Gambhir

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने सेंचुरी जड़कर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी खोई हुई फॉर्म वापस प्राप्त कर ली है। विराट के बल्ले से 1000 से भी ज्यादा दिनों के बाद शतक निकला। कोहली ने अपनी 71वीं सेंचुरी ओपनिंग करते हुए लगाई है, ऐसे में अब एक बार फिर क्या विराट कोहली को इंडियन टीम के लिए ओपनिंग करनी चाहिए? इस मुद्दे पर चर्चाए तेज हो गई हैं। अब गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी राय रखी है।

गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल की मौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग नहीं कर सकते और इस तरह की डिबेट भी नहीं होना चाहिए। गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली के बारे में यह बकवास शुरू मत करो। वह रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनिंग नहीं सकता। मैंने यह पहले ऑन एयर भी कहा कि हमे यह डिबेट शुरू नहीं करनी चाहिए।'

गौतम गभीर ने नंबर तीन पॉजिशन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैं नंबर तीन पॉजिशन के साथ भी फ्लेक्सिबल रहूंगा। विराट कोहली को नंबर तीन पर फिक्स नहीं करना चाहिए। अगर सलामी बल्लेबाज़ 10 ओवर खेल जाते हैं तो नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए। अगर ओपनर जल्दी आउट होते हैं, तो विराट कोहली को बैटिंग पर आना चाहिए।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि विराट कोहली का प्रदर्शन ओपनिंग करते हुए काफी बेहतर हो जाता है। आईपीएल में विराट ने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए 5 शतक जड़े हैं। विराट का 71वां शतक भी टी-20 फॉर्मट में भी देखने को मिला है। हालांकि हाल ही में इंडियन टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने यह साफ किया था कि विराट कोहली को टीम ओपनिंग पर नहीं भेजा जाएगा, उनके रोल को परिस्थितियों के अनुसार बदला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें