गौतम गंभीर बोले-T20 विश्व कप के सबसे बड़े फैक्टर होंगे जसप्रीत बुमराह, हुए ट्रोल
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात कही है। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, 'जब भारत में जसप्रीत बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी है, तो आपके पास वह एक्स-फैक्टर हमेशा रहेगा। वह टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा फैक्टर बनने जा रहे हैं।'
गौतम गंभीर अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि गौतम गंभीर जो भी कहते हैं हमेशा उसका उल्टा होता है इसलिए गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। एक यूजर ने गौतम गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बुमराह का बुरा वक्त शुरू हो जाएगा अब। मुझे लगता है अब अगले टेस्ट मैच में बुमराह काफी खराब गेंदबाजी करने वाले हैं।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'नहीं बोलना था ये।' एक ने लिखा, 'जसप्रीत बुमराह अब कह रहा होगा खत्म,टाटा बाय-बाय।' इसके अलावा भी कई यूजर मीम शेयर करते हुए गौतम गंभीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अगर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम को 151 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस टेस्ट मैच में बुमराह कुछ खास तो नहीं कर पाए थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा।