'अपने बच्चों को बॉर्डर भेजो, तब बोलो आतंकी देश के प्रमुख को भाई’, सिद्धू पर भड़के गौतम गंभीर

Updated: Sun, Nov 21 2021 18:14 IST
Gautam Gambhir slams Navjot Singh Sidhu

Gautam Gambhir Vs Navjot Singh Sidhu: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की बातें सुनकर गौतम गंभीर का गुस्सा फूटा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को बड़ा भाई कहा था जिसपर गंभीर का पारा हाई हुआ और उन्होंने सिद्धू को आईना दिखाने का काम किया है।

हुआ यूं कि नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर बॉर्डर पहुंचे। करतारपुर बॉर्डर पर जोश के साथ उनका स्वागत किया गया। इसी दौरान जब इमरान खान की बात हुई, तब सिद्धू ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं, उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। सिद्धू का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद गौतम गंभीर ने बिना नाम लिए सिद्धू पर निशाना साधा।

गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजिए और फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को अपना बड़ा भाई बताइए। शर्मनाक, रीढ़विहीन।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह शर्मनाक है कि कोई आतंकवादी देश के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहे। बहरहाल नवजोत सिंह सिद्धू कि तरफ से गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर कोई रिप्लाई नहीं आया है। लेकिन, फैंस जमकर उन्हें ट्रोल जरूर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें