अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे थे रवि शास्त्री, गौतम गंभीर ने लगाई फटकार

Updated: Tue, Nov 23 2021 17:40 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट पर अपने बेबाक बयानों को लेकर गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अब इसी कड़ी में गंभीर ने रवि शास्त्री को उनके एक बयान को लेकर फटकार लगाई है। दरअसल, शास्त्री ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीम थी।

शास्त्री के इस बयान के बाद गंभीर काफी नाखुश दिखे और उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ कभी भी इस तरह का बयान नहीं देंगे। गंभीर ने कहा कि ये ठीक है अगर ये बयान दूसरों की ओर से आया है, न कि मौजूदा हेड कोच की तरफ से आया है।

गंभीर ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान कहा, "ये वास्तव में अफ़सोस की बात है कि ये बयान रवि शास्त्री की तरफ से आया है। आपने द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा। द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही बुनियादी अंतर है।"

आगे बोलते हुए गंभीर ने कहा, "जब आप जीतते हैं, तो दूसरों को इसके बारे में बात करने दें। आप ऑस्ट्रेलिया में जीते, ये एक बड़ी उपलब्धि है, इसमें कोई संदेह नहीं है। आप इंग्लैंड में जीते, अच्छा प्रदर्शन किया, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन दूसरों को आपकी प्रशंसा करने दें। आपने राहुल द्रविड़ के ऐसे बयान नहीं सुने होंगे। भारत चाहे अच्छा खेले या बुरा, उनके बयान हमेशा संतुलित रहेंगे। इसके अलावा, यह अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रतिबिंबित करेगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें