IPL 2020: विराट कोहली की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कहा-'8 साल में तो रोहित शर्मा को भी हटा दिया जाता'

Updated: Sat, Nov 07 2020 16:01 IST
Gautam Gambhir And Virat Kohli

IPL 2020 Eliminator: आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। आरसीबी की इस हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी कोहली की कप्तानी पर खुलकर अपनी राय रखी है।

गौतम गंभीर ने कहा, 'यह केवल एक वर्ष के बारे में नहीं है, यह केवल इस साल के आईपीएल के बारे में नहीं है। मेरे मन में विराट कोहली के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन कहीं न कहीं लीग से हटकर विराट कोहली को अपने हाथ खड़े की जरूरत है और कहना चाहिए, 'हां, मैं जिम्मेदार हूं। मैं जवाबदेह हूं।'

गंभीर ने रोहित शर्मा और एमएस धोनी का उदाहरण देते हुए कहा, 'आठ साल एक लंबा समय होता है। देखिए आर अश्विन के साथ क्या हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उन्होंने दो साल तक कप्तानी की उसके बाद उन्हें हटा दिया गया। हम एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं, हम रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं, हम विराट कोहली के बारे में बात करते हैं। धोनी ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं, रोहित शर्मा ने चार खिताब जीते हैं, और यही कारण है कि उन्होंने इतने लंबे समय तक कप्तानी की।' IPL 2020: मुंबई इंडियंस की टीम को कैसे रोकें?, गौतम गंभीर ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि अगर रोहित शर्मा आठ साल तक टीम को खिताब न जीता पाते, तो उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग यार्डस्टिक्स नहीं होने चाहिए।' बता दें कि विराट कोहली 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा बने हुए हैं इसके अलावा उन्होंने पिछले 8 सालों से आरसीबी की कप्तानी की है लेकिन उनकी टीम एक भी खिताब जीतने में कामयाबी नहीं पाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें