ब्रेकिंग: ऐसा कर गौतम गंभीर बने महान क्रिकेटर, ट्विटर पर मिला फैंस का अपार समर्थन

Updated: Sat, Apr 29 2017 00:15 IST

अप्रैल 28, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में KKR की कमान संभाल रहे गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कट्टरपंथियों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद की बात कही है। वे गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरीए शहीदों के बच्चों और उनके परिवारों की मदद करेंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौतम गंभीर सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को लेकर काफी दुखी हैं। उन्होंने लिखा- जब बुधवार सुबह मैनें न्यूजपेपर उठाया तब दो शहीद सीआरपीएफ जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखी। एक अपने शहीद पिता को सेल्यूट कर रही थी।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि वे शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करेंगे। गंभीर के इस कदम का उनके फैंस ने जमकर समर्थन किया।

गौरतलब है कि सुकमा नक्सली हमने के बाद से गंभीर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। इससे पहले 24 अप्रैल को उन्होंने ट्वीट कर कहा- छत्तीसगढ़, कश्मीर और नॉर्थईस्ट। क्या हमे चेतने के लिए और कुछ भी चाहिए। या हम  बहरे हो गए हैं। हमारे देशवासियों की जान इतनी सस्ती नहीं हो गई है। किसी को तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

25 जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि हम उनके बलिदान के योग्य हैं भी या नहीं।

आगे की स्लाइड में जाने गंभीर ने अपने अगले ट्वीट में किन्हें लिया आरे हाथ

उन्होंने ट्विटर पर सुकमा नक्सली हमले में शहीद जावानों की तस्वीर वाली पेपर कटिंग को ट्वीट करते हुए लिखा – एक तरफ जहां हम एसी की कूलिंग और अपनी महंगी गाड़ियों के स्पेस को लेकर चिंतित हैं, उसकी जगह हमें शहीद हुए जवानों की बेटियों के भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भी गौतम गंभीर ने एक ट्वीट कर खिलाड़ियों के उपर बन रही बायोपिक पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि क्रिकेटर्स की जगह देश के लिए बलिदान देने वाले इन 17 जवानों पर भी बायोपिक बननी चाहिए। गंभीर ने उक्त बातें महेन्द्र सिंह धोनी पर बन रही बायोपिक के लांच के वक्त कही थी।

बता दें उरी हमले में 17 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें