122 मैच और 8 साल बाद गौतम गंभीर के साथ IPL में हुआ ऐसा जो किसी ने नहीं सोचा था
27 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
लगातार 122 मैच खेलने के बाद यह पहला मौका है जब गंभीर आईपीएल में किसी भी टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। साल 2010 से उन्होंने एक भी आईपीएल मैच नहीं छोड़ा था।
इससे पहले 25 मार्च 2010 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु खेले गए आईपीएल मुकाबले में गंभीर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उस समय भी वह दिल्ली की तरफ से ही खेल रहे थे।
बता दें कि इस आईपीएल सीजन में अब तक दिल्ली के खराब प्रदर्शन के चलते गंभीर ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद युवा श्रेयस अय्यर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता।