नवदीप सैनी के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद गंभीर ने DDCA के इन दिग्गजों की ऐसा कहकर लगाई क्लास

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

12 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मोहम्मद शमी के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, खूबसूरती बला की है

शमी बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट की बाधा को पार नहीं कर पाए, इसलिए चयनकर्ताओं ने उनके स्थान पर सैनी को मौका दिया।

ऐसे में गौतम गंभीर ने ट्विट कर डीडीसीए के मेंबर चेतन चौहान और बिशन सिंह बेदी पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर के कारण ही ननदीप सैनी को दिल्ली की रणजी टीम में खेलने का मौका मिला था। 

खबरों की माने चेतन चौहान और बिशन सिंह बेदी नवदीप सैनी को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल नहीं करना चाहते थे। उनका मानना था कि नवदीप दिल्ली के नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें