न्यूजीलैंड को हराते ही कोहली ने तोड़ा गावस्कर और पटौदी के इस गजब के रिकॉर्ड कोइंदौर, 11 अक्टूबर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मंगलवार को भारत को टेस्ट की शीर्ष टीम बनने के बाद कप्तान विराट कोहली को टेस्ट गदा सौंपी। गावस्कर ने यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे एवं अंतिम मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कोहली को गदा सौंपी।
भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों से जीत दर्ज कर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। कोहली ने गदा ग्रहण करने के बाद कहा, "आईसीसी की टेस्ट गदा मिलना काफी सम्मान और गर्व की बात है। खेल के परंपरिक प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में पहचान पाना हर टीम के लिए अच्छा होता है और सपने जैसा होता है।"
न्यूजीलैंड को हराते ही कोहली ने तोड़ा गावस्कर और पटौदी के इस गजब के रिकॉर्ड को
कोहली, महेंद्र सिंह धौनी के बाद इस गदा को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान और कुल 10वें कप्तान बन गए हैं। हालांकि कोहली के टीम का कप्तान बनने के बाद यह तीसरी बार है जब टीम ने नंबर-1 की कुर्सी हासिल की हो, लेकिन वह हमेशा टेस्ट गदा पाने से चूक गए थे।
गावस्कर ने इस मौके पर कहा कि इस सफलता का आने वाले वर्षो में भी जश्न मनाया जाएगा। पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि टेस्ट क्रिकेट आपको हर तरीके से परखता है। एक समय में शीर्ष टीम बनना और इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में पहचान मिलना बड़ी उपलब्धि है। यह अलग हालात में लगातार मेहनत करने का नतीजा है।"