तीसरे टेस्ट से पहले भारत के पूर्व महान दिग्गज ने कोहली की कप्तानी पर साधा निशाना, कह दी सबसे बड़ी बात

Updated: Sun, Dec 23 2018 15:28 IST
तीसरे टेस्ट से पहले भारत के पूर्व महान दिग्गज ने कोहली की कप्तानी पर साधा निशाना, कह दी सबसे बड़ी बा (Twitter)

23 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अब अपने चरम पर पहुंच गई है। पर्थ टेस्ट मैच में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को बराबरी करने में सफल रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। आपको  बता दें कि भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भड़के हुए हैं।

गावस्कर खासकर भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्व्रारा प्लेइंग इलेवन को लेकर लिए गए फैसले से नाखुश हैं। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से प्लेइंग इलेवन को चुनने में भारतीय टीम से गलती हुई थी और भारत को हाल मिली उससे गावस्कर काफी खफा है।

गावस्कर ने सीधे तौर पर रहा कि टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन को लेकर खास सतर्कता बरतनी होगी। इसे साथ - साथ सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। 

यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को बदलाव के बारे में सोचना होगा। कप्तान के बदलने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। 

गावस्कर ने कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि कप्तानी के अंदर कोहली बड़ी गलतियां कर रहे हैं। कप्तान के तौर पर फैसले लेने से पहले अपनी पूरी रणनीति कोहली को तय करनी होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें