टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, स्कॉटलैंड -नीदरलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज का 41 गेंद पर शतक

Updated: Tue, Sep 17 2019 10:35 IST
Twitter

17 सितंबर। सोमवार को डबलिन में खेले गए नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया और 58 रनों से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की जीत में उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला। 

खासकर स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे और कप्तान काइल कोइज़र ने धमाकेदार पारी खेली। जॉर्ज मुंसे ने जहां 56 गेंद पर 127 रन बनाए तो वहीं काइल कोइज़र मे 50 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली।

जॉर्ज मुंसे ने अपनी 127 रनों की पारी में 5 चौके और 14 छक्के जमाए तो वहीं काइल कोइजर ने 89 रनों की पारी में 11 चौके और 5 छक्के जमाए।

दोनों की तूफानी पारी के कारण ही स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बना पाने में सफल रही। आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में स्कॉटलैंड के द्वारा बनाया गया यह छठा सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

स्कॉटलैंड के जबाव में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से पीटर सेलर ने 49 गेंद पर 96  रनों की पारी खेली।

इस मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर

 

जॉर्ज मुंसे ने 41 गेंद पर शतक जमाया तो टी-20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। टी-20 में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम हैं। जिन्होंने 35 गेंद पर शतक जमाया था।

टी-20 इंटरनेशनल में जॉर्ज मुंसे के द्वारा जमाया गया यह दूसरा सबसे तेज शतक है।

स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे और काइल कोइज़र ने पहले विकेट के लिए 200 रनों की पार्टनरशिप की जो टी-20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। 

जॉर्ज मुंसे ने स्कॉटलैंड पारी के 13वें ओवर में नीदरलैंड के गेंदबाज मैक्स ओ'डॉ की एक ओवर में 32 रन बनाए जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी एक ओवर में बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा रन है। साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड  कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें