IPL 2024: मुंबई इंडियंस को फिर लगा झटका! 5 करोड़ का गेंदबाज़ नहीं खेलेगा शुरुआती मैच
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले एक और झटका लग सकता है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के गन गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रोइन इंजरी से उबरने के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस के मेडिकल स्टाफ की देखभाल में रखा गया है। उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था, जहां उन्हें पेल्विक सूजन हो गई थी और वह अगला मैच और SA20 टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में हिस्सा लेने में असमर्थ थे। माना जा रहा है कि कोएत्जी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी वजह से वो आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे।
आपको बता दें कि गेराल्ड कोएत्जी आईपीएल खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं और मुंबई इंडियंस के कैप का भी हिस्सा बन चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि एमआई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वो भी मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैच शायद नहीं खेल पाएंगे। वहीं हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दौरान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए थे। ऐसे में खिलाड़ियों का चोटिल होना टूर्नामेंट की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की परेशानियां बढ़ा सकता है।
Also Read: Live Score
बात करें अगर टूर्नामेंट की तो इस साल आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है। वहीं पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी। सीजन में मुंबई का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 27 मार्च को होगा।