T20 World Cup 2026 के लिए नामिबिया टीम की घोषणा, ऑलराउंडर गेरहार्ड इरास्मस को बनाया कप्तान

Updated: Sat, Jan 03 2026 13:03 IST
Image Source: AFP

Namibia Squad for ICC Men's T20 World Cup 2026: नामिबिया ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) को इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि नामिबिया की टीम लगातार चौथा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है।

नामिबिया टूर्नामेंट में ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा भारत, पाकिस्तान,नीदरलैंड और अमेरिका की टीम है।

नामीबिया की टी-20 टीम में अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है, जिसमें जेजे स्मिट, जान फ्रायलिंक और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ शामिल हैं, जो टीम में साबित रिकॉर्ड और अनुभव लाते हैं, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ रूबेन ट्रम्पेलमैन और बेन शिकोंगो भी हैं।

इसके अलावा, निकोल लॉफ्टी-ईटन, डब्ल्यूपी माईबर्ग और मालन क्रूगर नामीबिया की लाइन-अप में बल्लेबाजी को और मजबूती देंगे। इसके अलावा अलेक्जेंडर वोल्शेंक को रिजर्व के तौर पर चुना है।

नामीबिया की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 10 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 12 फरवरी को इस मैदान पर ही मेजबान भारत के खिलाफ होगा। फिर नामिबिया टीम चेन्नई जाएगी, जहां 15 फरवरी को अमेरिका से टक्कर होगी और अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 फरवरी को कोलंबो में खेलेगी।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामिबिया की टीम

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिनक, लॉरेन स्टीनकैंप, मालन क्रूगर, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जैक ब्रैसेल, बेन शिकोंगो, जेसी बाल्ट, डायलन लीचर, डब्ल्यूपी मायबर्ग, मैक्स हेंगो।

रिजर्व: अलेक्जेंडर वोल्शेंक

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें