VIDEO: गिल की गिल्लियां बिखरीं, अबरार अहमद ने विकेट लेकर सेलिब्रेशन से उड़ाया मजाक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल का विकेट लेकर उन्हें खास अंदाज में विदाई दी। रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। लेकिन अबरार अहमद ने 18वें ओवर में गिल की गिल्लियां बिखेर दीं।
अबरार ने ओवर की तीसरी गेंद मिडल स्टंप पर फेंकी, जिस पर गिल ने बैकफुट पर डिफेंस करने की कोशिश की। मगर गेंद ने गिल को पूरी तरह छका दिया और सीधा स्टंप्स पर जा टकराई। विकेट लेने के बाद अबरार ने हाथ बांधकर सेलिब्रेशन किया और गिल को पवेलियन जाने का इशारा भी कर दिया। गिल इस शानदार डिलीवरी पर हैरान रह गए और कुछ देर तक पिच पर ही खड़े रहे।
VIDEO:
गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में शतक भी जड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 125 गेंदों में शतक ठोककर भारत को जीत दिलाई थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गिल के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 51 मैचों में 62.51 की शानदार औसत से 2688 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।