Glenn Maxwell के पास इतिहास रचने का मौका, AFG vs AUS मैच में तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Feb 27 2025 16:31 IST
Glenn Maxwell के पास इतिहास रचने का मौका, AFG vs AUS मैच में तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर
Glenn Maxwell

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला शुक्रवार, 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और डेविड वॉर्नर (David Warner) का महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।

ODI में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के सिक्सर किंग 

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI फॉर्मेट में 154 छक्के ठोक चुके हैं। ऐसे में अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सिक्सर किंग बनने का मौका है। दरअसल, मौजूदा समय में ODI में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का महारिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं जिन्होंने 374 मैचों की 364 पारियों में 159 छक्के जड़कर ये कारनामा किया था। 

अब अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल के बैट से सिर्फ 6 छक्के और निकलते हैं तो वो ODI में 160 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस लिस्ट में नंबर-1 बनते हुए 'सिक्सर किंग' बन जाएंगे। ये भी जान लीजिए कि मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 298 छक्के ठोक चुके हैं, यानी 2 छक्के मारते ही वो अपने 300 छक्के भी पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 14वें खिलाड़ी होंगे।

मैक्सवेल तोड़ सकते हैं वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड

ODI फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ ने महज़ 4 मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ 103 की औसत से 309 रन ठोककर ये कारनामा किया था। हालांकि अब मैक्सवेल के पास ये रिकॉर्ड तोड़कर भी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ ODI फॉर्मेट में 4  मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक ठोकते हुए 295 रन जड़ चुके हैं। यानी अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ महज़ 15 रन बना लेते हैं तो वो वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ने का मौका

ग्लेन मैक्सवेल के पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ने का मौका है। दरअसल, वो ब्रैडमैन से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल सकते हैं।

आपको बात दें कि डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 इंटरनेशनल मैचों की 80 पारियों 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। वहीं ग्लेन मैक्सेवल ऑस्ट्रेलिया के लिए 270 मैचों की 255 पारियों में 6986 रन जड़ चुके हैं। यानी सिर्फ 11 रन बनाते ही वो ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे।

वनडे में 4000 रन पूरे करने का मौका

ये भी जान लीजिए कि ग्लेन मैक्सवेल अपने ODI करियर में 4000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। वो अपने देश के लिए अब तक 147 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 34.04 की औसत और 126.68 की स्ट्राइक रेट से 3983 रन बनाए हैं। यानी अगर वो अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 17 रन भी बनाते हैं तो भी अपने 4000 ODI रन पूरे करने में सफल हो जाएंगे। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 4000 वनडे रन पूरे करने वाले 19वें बल्लेबाज़ होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर सांघा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें