SA vs AUS 3rd T20: ग्लेन मैक्सवेल के तूफ़ानी रन-चेज़ से ऑस्ट्रेलिया ने जीता सीरीज़ डिसाइडर, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया

Updated: Sat, Aug 16 2025 19:24 IST
Image Source: X

SA vs AUS 3rd T20 Highlights: केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर आख़िरी ओवर तक खिंचे रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।

शनिवार, 16 अगस्त को खेले गए इस सीरीज़ डिसाइडर मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत लड़खड़ाती रही। जोश हेज़लवुड ने पहले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रयान रिकेल्टन (13) और प्रिटोरियस (24) भी अपने विकेट गंवा बैठे।

हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें कुल 1 चौका और 6 लंबे छक्के शामिल थे। अंत में रासी वैन डर डुसेन (38* रन, 26 गेंद) ने पारी को संभालते हुए टीम को 172/7 तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस (3/31), जबकि हेज़लवुड और एडम ज़ैम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिचेल मार्श ने तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रन ठोकते हुए टीम को 66 रन का ओपनिंग स्टैंड दिया। मगर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके और स्कोर 88/4 कर दिया। यहां से मैच पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया।

इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने लोअर ऑर्डर के साथ साझेदारी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 2 छक्कों व 8 चौकों की मदद से मैच को आख़िरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। मैक्सवेल ने विजयी रन भी शानदार रिवर्स शॉट से हासिल किए और नाबाद 62* रन (36 गेंद) बनाकर टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा (2/32), क्वेना माफ़ाका (2/36) और कॉर्बिन बॉश (3/26) ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन मैक्सवेल का तूफ़ान उन्हें रोक नहीं सका।

कुल मिलाकर, सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला आख़िरी ओवर तक रोमांच से भरा रहा, लेकिन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ खेल ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाते हुए सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें