6 पारी में सिर्फ 16 रन, T20 वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी की फॉर्म बनी ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द

Updated: Thu, Oct 13 2022 09:32 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ कैनबरा में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर फ्लॉप हुए। मैक्सवेल ने 72.73 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना पाए। सैन कुरेन की बाउंसर पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मैक्सवेल अपना विकेट गंवा बैठे।   

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मैक्सवेल का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का सबब बन सकता है। मैक्सवेल ने पिछली छह टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 33 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 16 रन बनाए हैं। जिसमें तीन बार वह शून्य के स्कर पर आउट हुए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 8 रन रहा है। 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में मैक्सवेल को आराम दिया गया है। 

मैक्सवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 92 मैचों की 84 पारियों में 2025 रन बनाए हैं।

इस मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 6 विकेट गवांकर 170 रन ही बना सकी।

टी-20 वर्ल्ड कप ले लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

Also Read: Live Cricket Scorecard

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें