WATCH: मैक्सवेल ने निकाली अश्विन की हेकड़ी, खड़े-खड़े दे मारा 98 मीटर लंबा छक्का
IPL 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन पावरप्ले के अंत तक उनका ये फैसला गलत साबित होता दिखा। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने काफी धीमी शुरुआत की और सातवें ओवर में तो विराट कोहली आउट भी हो गए। शुरुआती 7 ओवरों को देखकर ऐसा लगा कि ये धीमी पिच है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल के इरादे कुछ और ही थे।
मैक्सवेल ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए और राजस्थान के गेंदबाजों पर दबाव डालना शुरू कर दिया। मैक्सवेल जिस ओवर में बल्लेबाजी करने आए वो ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे। इस ओवर की शुरुआती पांच गेंदों में तो 5 सिंगल आए लेकिन आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने ऐसा छक्का मारा कि हर कोई देखता ही रह गया।
अश्विन ने ये गेंद बिल्कुल मैक्सवेल की रडार में दी और मैक्सवेल ने भी खड़े खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक लंबा छक्का मार दिया। मैक्सवेल का ये छक्का 98 मीटर दूर जाकर गिरा। उनके इस छक्के को देखकर अश्विन के चेहरे पर हताशा साफ देखी जा सकती थी। इस छक्के का वीडियो देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
ग्लैन मैक्सवेल का छक्का देखने के लिए क्लिक करें
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद फाफ डु प्लेसिस और ग्लैन मैक्सवेल ने एक बार फिर से पारी को संभाला। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई और इस साझेदारी के चलते ही आरसीबी की पारी को मूमेंटम मिला। इस दौरान फाफ ने मौजूदा सीजन का अपना सातवां अर्द्धशतक भी लगाया।