ENG vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम गेंदों में 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Thu, Sep 17 2020 17:03 IST
Glenn Maxwell 3000 ODI Runs (Dhoni)

मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 90 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किये।

मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट में गेंदों  के मामले सबसे तेज 3000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ये 3000 रन 122. 95 की स्ट्राइक रेट से  2,440 गेंदों में पूरे किए हैं।

 पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाम था जिन्होंने 2,532 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय है जिन्होंने अपने वनडे करियर के 3000 रन 2,824 गेंदों में पूरा किया है।  चौथे पर  इंग्लैंड के अन्य ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मौजूद है जिन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए 2,842  गेंदों का सामन किया है।  पांचवें पर भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव मौजूद है जिन्होंने अपने वनडे करियर के 3000 रन 2,957 गेंदों में पूरा किया है। 

आपको बता दें की ग्लेन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के शानदार शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में  3 विकेटों  से जीत हासिल की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरज 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के 303 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया था। 

इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा छक्के मारने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें