मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के फेल होने पर इस दिग्गज ने सुनाई खरी- खरी, कही ऐसी बात

Updated: Wed, Dec 26 2018 13:15 IST
Twitter

26 दिसंबर। भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार का अंत 89 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 68 और कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नई सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (76) और हनुमा विहारी ने टीम को सधी हुई शुरुआत देते हुए 40 रन जोड़े। इसमें से सिर्फ आठ रन ही विहारी के थे। पैट कमिंस ने विहारी की धीमी पारी का अंत किया। 

आपको बता दें कि मेलबर्न की धीमी पिच को लेकर ग्लेन मैक्सवेल काफी खफा हो गए हैं। उन्होंने ट्विट कर इस पिच को बेहद ही खराब यामि प्लैट पिच करार दिया है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनानें में नाकाम रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें