सहवाग ने कहा- '10 करोड़ की चीयरलीडर', मैक्सवेल ने दिया करारा जवाब

Updated: Fri, Nov 20 2020 16:16 IST
Virender Sehwag and Glenn Maxwell

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) द्वारा की गई टिप्पणी पर रिएक्ट किया है। हाल ही में सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल पर तंज कसते हुए उन्हें 10 करोड़ की चीयरलीडर्स कहा था। इसके साथ ही सहवाग ने कहा था कि, 'मैक्सवेल को देखकर ऐसा लगता है कि वह आईपीएल खेलने नहीं बल्कि बहुत महंगी पेड वेकेशन पर आए हैं।'

सहवाग के इस कमेंट पर अब मैक्सवेल ने रिएक्ट किया है। द वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलियन से बातचीत के दौरान मैक्सवेल ने कहा, 'ठीक है। वीरू मुझे पसंद नहीं करते और खुलकर कहते हैं, इसलिए कोई परेशानी नहीं। वह जो चाहे, कह सकते हैं, उन्‍हें इसकी अनुमति है। वह इस तरह के बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं, तो ठीक है। मैं इससे आगे बढ़ चुका हूं और इन बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं।'

बता दें कि इससे पहले भी सहवाग, मैक्सवेल पर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं। 2017 में जब सहवाग पंजाब टीम के कोच थे तब उन्होंने मैक्सवेल पर ही निशाना साधते हुए कहा था कि मैं बहुत निराश हूं। मैं कह सकता हूं कि किसी विदेशी खिलाड़ी ने जिम्‍मेदारी नहीं उठाई और 12-15 ओवर बल्‍लेबाजी नहीं की। किसी ने जिम्‍मेदारी नहीं उठाई जिसके चलते हमें हार का सामना करना पड़ा।'

आईपीएल सीजन 13 में फीके रहे मैक्सवेल: मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने 10 करोड़ से अधिक की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि मैक्सवेल इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 13 मैचों में महज 103 रन बना सके थे। इस दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें